ताजा खबर
  1. ग्वालियर न्यूज: स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की हुई मौत |
  2. ग्वालियर के यूनिवर्सिटी इलाके में स्थित एक होटल में देर रात झगड़े के बाद मारपीट और फायरिंग करने का मामला सामने आया है
  3. ग्वालियर न्यूज: 3.5 लाख लेकर फरार हुआ नाबालिक |
  4. ग्वालियर न्यूज: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को लावारिस हालत में तीन बच्चे मिले हैं।
  5. ससुराल से लौट रहे एक युवक को उस के साथियों ने ही रास्ते में रोक कर मारपीट की और सड़क किनारे गहरी खाई में धक्का दे दिया |
  6. 90 हजार के फोन खो जाने पर नाबालिक युवक ने की आत्महत्या
  7. 50 लाख की चरस की खेप ले जाते युवक को पुलिस ने पकड़ा |
  8. देवास में फैली अज्ञात बीमारी, 2 की मौत, 70 अस्पताल में भर्ती, भोपाल-इंदौर से जांच के लिए तीन टीमें खाना...
  9. बिजनौर न्यूज- सिरफिरे आशिक की गोली शिक्षिका के बदन में अटकी रही 33 घंटे बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम |
  10. ग्वालियर शहर के झांसी रोड. थाना क्षेत्र में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर के बेटे सहित दो लोगों की मौत हो गई।
news-details
Business

भिंड न्यूज भिंड में फलदान समान में चली गोली से युवती हुई गायल युवती को ग्वालियर किया रेफर

भिण्ड-उमरी थाना इलाके में नारायणसिंह के पुरा में एक फलदान कार्यक्रम के बीच कट्टे से गोली चलने पर किशोरी घायल हो गयी और इसके बाद परिवार के सदस्य इलाज के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से ग्वालियर के लिये रेफर कर दिया गया। उमरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। उमरी थाना पुलिस के अनुसार यूपी के जिला इटावा सुल्तानपुर ग्राम किली की रहने वाली विशाखा जाटव उम्र 17 पुत्री सुदेश जाटव भिंण्ड के उमरी थाना अंतर्गत सिरसाई गांव में रहने वाले बलराम सिंह के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिये आयी थी।
फूफा बलराम की पुत्री नेहा की शादी समारोह उत्सव के दौरान फलदान का आयोजन किया जा रहा था, तभी लड़का पक्ष की ओर से अवैध हथियार से हर्ष फायर किए जाने को लेकर कारतूस लोड किया जा रहा था। इसी दौरान कट्टे से गोली चली जो कि किशोरी के दाहिने पैर में आकर लगी। गोली लगते ही किशोरी मौके पर गिर पड़ी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल किशोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। इस घटना की सूचना पुलिस को लगी। पुलिस ने मौके पहुंच कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी।